DIGITAL NEWS GURU NEW DELHI DESK :
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल :
राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ से कहा की वे दिल्ली के लोगों के पास जाए और उनसे इतना पूछे कि गिरफ्तार होने की स्थिति मे अरविंद केजरीवाल को जेल से सरकार चलानी चाहिए या फिर इस्तीफा दे देना चाहिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाएं और लोगों को भाजपा की साजिशों के बारे में बताएं।मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, अब आप लोगों की जिम्मेदारी लगा रहा हूं। दिल्ली की जनता से हमे बहुत प्यार मिला है।
हम जनता की मर्जी के भी कोई भी कदम नहीं उठाएंगे। आप लोगों को दिल्ली में घर-घर जाना है और जनता से पूछना है कि क्या करना चाहिए. हम दोराहे पर खड़े हैं.आने वाले 10-15 दिनो के अंदर हमे घर घर जाना है, और सभी जनता से पूछना है कि इस्तीफा दिया जाए या फिर जेल जाकर वही से सरकार चलाई जाए। जो जनता का कहना होगा हम वही करेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि आमा आदमी पार्टी से सत्ता छीनने के लिए केस बनाकर बड़े नेताओं को फंसाने की कोशिश की जा रही है। केजरीवाल ने भगत सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें भी जेल जाने में दिक्कत नहीं है। उन्होंने पहली बार सार्वजनिक मंच से अपने इस्तीफे पर भी बात की और कहा कि वह इसे जूते के नोंक पर लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में जनता से पूछकर इसका फैसला किया जाएगा।
केजरीवाल की 3 बड़ी बातें..
1. मुझे जेल भेजने का प्लान बनाया गया हैं। जेल जाने से मुझे डर नहीं लगता हैं मैं एक बार 15 दिनों के लिए जेल में रहकर आ चुका हूं। हम लोग जेल जाने से नही डरते हैं। अंदर ठीक-ठाक इंतजाम होता है, इसलिए जेल जाने से आप भी नहीं डरिए । अगर भगत सिंह इतने दिन जेल में रह सकते हैं। सत्येंद्र जैन 1 साल जेल मे रह सकते हैं, मनीष सिसोदिया 9 महीने तो हमे भी जेल जाने से कोई डर नहीं हैं।
2. बीजेपी हमे जेल भेजकर अपनी सरकार बनाना चाहती हैं। एक फर्जी शराब घोटाला बनाकर उन्होंने हमारे संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया, विजय नायर को गिरफ्तार कर लिया। अब मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं। इनका मकसद है कि किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी के टॉप नेतृत्व को गिरफ्तार करके आम आदमी पार्टी को और सरकार को तितर-बितर कर दिया जाए। इस तरह नरेंद्र मोदी दिल्ली में अपनी सरकार बनाना चाहते हैं। उनको पता है कि चुनाव में नहीं हरा सकते हैं। मैं उनको कहना चाहता हूं कि केजरीवाल को भले जेल में डाल दो, जेल से भी जीत जाएगी आम आदमी पार्टी की सरकार ।
3. मैं जूते की नोंक पर इस्तीफा रखता हूं हमें सत्ता का लालच नहीं है। 49 दिन के बाद इस्तीफा नहीं देता। किसी ने मुझसे इस्तीफा मांगा नहीं था। दुनिया का पहला सीएम हूं जिसने अपनी मर्जी से 49 दिन के बाद इस्तीफा दे दिया था इस्तीफा में अपने जूते की नोंक पर लेकर चलता हूं। मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी का लालच नहीं है। लेकिन हमें यह देखना है कि हमें इनकी साजिश में नहीं फंसना मुझे इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए।
इस पर मैं अलग-अलग लोगों से चर्चा कर रहा हूँ। सारे विधायकों, पार्षद और वॉलंटियर्स से चर्चा की है। हम दिल्ली की जनता की मर्जी के बिना कुछ नहीं करेंगे। आप लोगों को दिल्ली में घर-घर जाकर जनता से पूछना है कि क्या करना चाहिए। जैसे हमने 28 सीटें आने के बाद कांग्रेस से समर्थन के लिए जनता से पूछा था।
YOU MAT ALSO READ :- उत्तरकाशी टनल हादसा :- मजदूरों को निकालने मे देरी क्यों? आखिर बीते 7 दिनों मे क्या क्या हुआ है ?