Sunday, February 2, 2025

अपारशक्ति खुराना जन्मदिन विशेष, टैलेंट मे नही है अपने भाई से कम।

अपारशक्ति खुराना जन्मदिन विशेष, टैलेंट मे नही है अपने भाई से कम।

Digital News Guru Entertainment Desk: आज है बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना का जन्मदिन। अपारशक्ति आज अपना 36वा जन्मदिन मना रहे है। आइये जानते है अपारशक्ति खुराना से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

अभिनेता आयुष्मान खुराना के है छोटे भाई

अभिनेता अपारशक्ति खुराना बॉलीवुड के शानदार अभिनेता आयुष्मान खुराना के छोटे भाई है। अपारशक्ति खुराना का जन्म 18 नवंबर 1987 को चंडीगढ़ मे हुआ था। इनके पिता पी खुराना एक बड़े ज्योतिष थे। इसी साल इनके पिता का देहांत हो गया है। उनकी माँ का नाम पूनम खुराना है जो की एक गृहणी है।

करी थी रेडियो जॉकी की पढाई

अपारशक्ति ने अपनी शुरूवाती पढाई चंडीगढ़ से करी इसके बाद वह दिल्ली आ गए। और उन्होंने आईआईएमसी कॉलेज मे दाखिल ले लिया। यही से उन्होंने मॉस कम्युनिकेशन की पढाई पूरी करी।

अपारशक्ति अपनी नौकरी से नही थे खुश 

अपारशक्ति खुराना ने मॉस कम्युनिकेशन की पढाई करने के बाद उन्होंने दिल्ली मे एक प्रसिद्ध रेडियो स्टेशन मे उन्होंने रेडियो जॉकी की नौकरी की लेकिन वो अपनी इस नौकरी से बिल्कुल भी खुश नही थे। कुछ समय बाद ही उन्होंने ये नौकरी छोड़ के टी. वी की तरफ जाने का फैसला कर लिया। अपारशक्ति खुराना ने कानून की पढाई भी करी हुई है

क्रिकेट से है पुराना नाता

अपारशक्ति खुराना को आज भी क्रिकेट खेलना काफी पसंद है। दरअसल बहुत कम लोगों को पता होगा की अपारशक्ति खुराना एक वक़्त वो क्रिकेटर भी रह चुके है। अपारशक्ति खुराना ने हरियाणा की अंडर 19 टीम के लिए खेल चुके है। टीम मे शानदार प्रदर्शन के कारण इनको टीम का कप्तान भी बना दिया गया था।

फिल्म ‘दंगल’ से रखा था बॉलीवुड मे कदम

अपारशक्ति खुराना ने कई जगह अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन उनको कही भी सफलता नही मिली। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया। बॉलीवुड मे उनको पहला ब्रेक आमिर खान की सुपर हिट फिल्म ‘ दंगल ‘ मे मिला।
इस फिल्म मे अपारशक्ति ने आमिर खान के भतीजे का रोल किया था। इस फिल्म मे चाचा और भतीजे की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। ।

इसके बाद अपारशक्ति खुराना ने पीछे मुड़ के नही देखा। ‘ बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ लुका छुपी’ ‘हैप्पी फिर भाग जायेगी’ जैसी हिट फिल्मों मे सहायक की भूमिका निभाई।

अभी तक नही मिला है लीड रोल

अपारशक्ति के भाई आयुष्मान खुराना ने अपनी बॉलीवुड मे काफी अच्छी पहचान बना ली है। उनको कई फिल्में हिट हुई है। साथ ही आयुष्मान एक अच्छे सिंगर भी है। आयुष्मान ने अभी तक कई बड़े बजट की फिल्में भी करी है। लेकिन उनके छोटे भाई को अभी तक कही भी लीड रोल नही मिला है। अपारशक्ति ने अब तक कई फिल्में की है लेकिन किसी मे भी उनको लीड रोल नही मिला।

इस तरह मिला अपारशक्ति को अपना प्यार

अपारशक्ति खुराना ने 2014 मे आकृति आहूजा से शादी करी। आकृति और अपारशक्ति खुराना पहली बार मुलाकात एक डांस क्लास मे हुई थी। आकृति को देखते ही अपारशक्ति को उनसे प्यार हो गया था। फिर कुछ समय बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। और साल 2014 मे दोनों ने शादी कर ली। अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा को अब एक प्यारी सी बेटी है।

कॉलेज के समय मे मिला था धोख़ा

अपारशक्ति खुराना ने बताया की कॉलेज के समय मे उनको किसी से प्यार हो गया था। और उन्होंने उससे शादी तक करने का मन बना लिया था। लेकिन कुछ समय बाद ही उस लड़की ने अपारशक्ति को धोख़ा दे दिया था। इससे अपारशक्ति काफी टूट गए थे। लेकिन बाद मे उन्होंने खुद को संभाला। अपारशक्ति ने एक इंटरव्यू मे कहा था की एक समय ऐसा था जब मेरा भी दिल टूटा था। लेकिन जो होता है अच्छे के लिए होता है। कही न कही ये सब चीजें भी जरूरी है ज़िंदगी मे। ये चीज़े हम लोगों को जीवन मे बहुत कुछ सीखा के जाती है।

दोनों भाईयो मे अपारशक्ति है अपनी माँ के लाडले

अपारशक्ति और आयुष्मान खुराना दोनों भाईयो मे बहुत प्यार है। जहाँ एक तरफ आयुष्मान बॉलीवुड मे अपना कदम जमा चुके है उसी जगह अपारशक्ति भी पूरी मेहनत कर रहे है बॉलीवुड मे अपना सिक्का चलाने का। लेकिन ये दोनों ही भाई अपनी माँ को बेहद प्यार करते है। लेकिन अपारशक्ति ने कहा की वो अपनी माँ के ज्यादा लाडले है। माँ बड़े भाई ( आयुष्मान खुराना) से ज्यादा मेरी साइड लेती है। छोटे होने की वजह से माँ मेरी सारी गलतियों को छुपा जाती है। जब की भाई की गलती मे उसे बहुत डाँट पड़ती है।

यह भी पढे: अब बच्चे भी जियोसिनमा पर देख सकेंगे अपना पसंदीदा शो।

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page