DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK :-
mahesh bhupathi birthday special : भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति की सिर्फ सात साल ही चल पाई थी पहली शादी, फिर लारा दत्ता को बनाया अपना हमसफ़र
Mahesh Bhupathi: महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) आज 7 जून को अपना 50 वा जन्मदिन मना रहे हैं। भूपति ने भारतीय टेनिस को अपनी अमूल्य सेवाएं दी और इसके साथ ही विश्व स्तर पर अपने देश भारत को एक नई पहचान दिलाने में महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) ने लिएंडर पेस के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाईं थी।
महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) ने साल 1990 और साल 2000 के दशक तक टेनिस डब्ल्स में दुनिया के सबसे टॉप खिलाड़ियों में से एक म जाते थे। महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) को ‘पद्मश्री’ साल (2001) जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका हैं। इस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने अपनी पहली शादी टूटने के बाद बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री व पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता से अपनी दूसरी शादी कीं। महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) टेनिस से संन्यास लेने के बाद पिछले कुछ वर्षों से अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं। इस खास अवसर पर जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…
महज 14 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय टेनिस में महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) ने ली एंट्री
महेश भूपति का जन्म आज ही के दिन 7 जून, साल 1974 को तमिलनाडु राज्य की राजधानी चेन्नई (पहले मद्रास) में हुआ था। इनका पूरा नाम महेश श्रीनिवास भूपति हैं। महेश भूपति ने महज 14 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय टेनिस में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने वर्ष 1991 में भारतीय टेनिस का प्रतिनिधित्व किया। साल 1992 में महेश भूपति ने विबंलडन जूनियर डबल्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँच गए थे ।
लिएंडर पेस के साथ महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) जोड़ी बनाकर रचा इतिहास
साल 1999 महेश भूपति के लिए स्वर्णिम युग साबित हुआ। इसी वर्ष लिएंडर पेस और महेश भूपति ने दो युगल ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन और विंबलडन खिताब जीता हुआ था। महेश भूपति ने मिश्रित युगल का यूएस ओपन भी इसी वर्ष जीता। वर्ष 2001 में फिर एक बार इन दोनों की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन के खिताब पर कब्जा जमाया।
साल 1999 में इस जोड़ी को युगल टेनिस में विश्व रैंकिंग हासिल हुआ था ।और यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनने का गौरव हासिल किया। टेनिस के ओपन ग्रैंड स्लेम युग में वर्ष 1952 के बाद ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली यह पहली जोड़ी थी। हालांकि, बीच के सालों में महेश भूपति और लिएंडर पेस के बीच कुछ मतभेद हो गए, जिसकी वजह से दोनों ने एक-दूसरे के साथ खेलना बंद कर दिया था। यह जोड़ी एक बार फिर वर्ष 2008 में बीजिंग ओलम्पिक के दौरान मैदान पर साथ खेलती नज़र आईं।
लिएंडर पेस और महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) के बीच मतभेद के बाद महेश ने मिर्नी के साथ जोड़ी बनाकर जीता था खिताब
महेश भूपति और लिएंडर पेस की इस भारतीय जोड़ी में मतभेद होने के तुरंत बाद महेश भूपति ने बेलारूस के मैक्स मिर्नी के साथ अपनी जोड़ी बनाकर साल 2002 का यूएस ओपन खिताब जीता था। उन्होंने मिक्स डबल्स में भी आठ ग्रैंड स्लेम खिताब अपने नाम किए। इनमें साल 2009 में इन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन और साल 2012 फ्रेंच ओपन में उनकी जोड़ीदार सानिया मिर्जा रही थीं। और साल 2008 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी यह जोड़ी रनरअप ही रही थी।
महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) ने स्पोर्ट्स सर्विस और एंटरटेनमेंट की दुनिया में रखा कदम
महेश भूपति ने वर्ष 2002 में ग्लोबोस्पोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शुरुआत की, जोकि एक स्पोर्ट्स व एंटरटेनमेंट एजेंसी है। उनकी यह कंपनी भारत में टेनिस सुविधा प्रदान करती है और सानिया मिर्जा जैसी खिलाड़ियों के करियर निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। साल 2013 में 25 मई को भूपति ने फ्रांस के पेरिस में इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग की स्थापना की घोषणा की। यह आईपीएल से प्रेरित थी। वर्ष 2014 में महेश भूपति ने इंडियन स्पोर्ट्स ब्रांड ‘ज़ीवन’ (ZEVEN) लॉन्च किया। साल 2016 में भूपति ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस को हमेशा के लिए विदा कह दिया।
महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) ने लारा दत्ता से करी है दूसरी शादी
अगर इनके हम लोग निजी जीवन की बात करें तो महेश ने साल 2002 में एक मॉडल श्वेता जयशंकर से शादी करी थी, लेकिन इनकी यह शादी सिर्फ सात साल तक ही चली थी और साल 2009 को इन दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद महेश ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स (2000) से अफेयर चला। 16 फरवरी, साल 2011 को मुंबई के बांद्रा में एक समारोह में भूपति ने लारा दत्ता से शादी कर ली। इन दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम सायरा भूपति है।