DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
Morgan Freeman birthday special : मॉर्गन खुद को ही मानते हैं भगवान, मॉर्गन की 2 शादियां हुई असफल , कई अफेयर और विवाद से भी जुड़ा नाम !
हॉलीवुड के ऑस्कर विनर एक्टर मॉर्गन फ्रीमैन (Morgan Freeman) आज अपना 87 वा जन्मदिन मना रहे है। 50 सालों से ज्यादा हॉलीवुड में लूसी, द शॉशेंक रिडेंप्शन जैसी कई बेहतरीन फिल्में दे चुके एक्टर मॉर्गन फ्रीमैन (Morgan Freeman) का एक्टिंग करियर अब भी जारी है। हालांकि वो फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी के चलते चर्चा में रहते हैं। अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन का जन्म टेनेसी, US मे 1 जून साल 1937 को हुआ था।मॉर्गन के पिता मॉर्गन पोर्टरफील्ड एक बार्बर थे।
पर्सनल लाइफ के विवादों के बावजूद मॉर्गन फ्रीमैन (Morgan Freeman) हॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर हैं, जिन्हें 4 ऑस्कर और 2 गोल्डन ग्लोब के नॉमिनेशन भी मिल चुके हैं। रईसी में भी उनका कोई भी तोड़ नहीं है। मॉर्गन के पास 3 प्राइवेट प्लेन है । मॉर्गन की कुल संपत्ति 2064 करोड़ रुपए बताई जाती है। इसके साथ मॉर्गन किसी पंथ और ईश्वर को भी नहीं मानते हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि वे खुद ही एक भगवान हैं।
एयरफोर्स की नौकरी छोड़कर सीखी थी र्गन फ्रीमैन (Morgan Freeman) ने एक्टिंग:
मॉर्गन फ्रीमैन (Morgan Freeman) ने एयरफोर्स में भी काम किया हुआ था लेकिन मॉर्गन को 6 सालों बाद उन्हें फर्स्ट क्लास एयरमैन का पद भी मिल गया था। कुछ समय बाद मॉर्गन इस प्रोफेशन से काफी असंतुष्ट होकर उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी और लॉस एंजिलिस में एक्टिंग क्लासेस लेनी शुरू कर दीं थी।
4 ऑस्कर नॉमिनेशन और 1 अवॉर्ड:
साल 1987 की फिल्म स्ट्रीट स्मार्ट के लिए मॉर्गन को पहली बार बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता का ऑस्कर नॉमिनेशन मिला हुआ था। इसके बाद उन्हें फिल्म ड्राइविंग मिस डैजी और द शॉशेंक रिडेंप्शन के लिए बेस्ट अभिनेता लिए ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया था। सालों बाद साल 2004 में फिल्म मिलियन डॉलर बेबी के लिए मॉर्गन को पहला ऑस्कर अवॉर्ड सपोर्टिंग एक्टर के लिए मिल गया था। साल 2009 में उन्हें इन्विक्टस के लिए भी ऑस्कर नॉमिनेशन मिला हुआ था।
2 नाकाम शादियां, कई अफेयर और विवाद:
अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन ने 22 अक्टूबर साल 1967 में जैनेट अदायर ब्रैडशॉ से पहली शादी करी हुई थी। उनकी ये शादी 12 सालों तक ही चली थी लेकिन साल 1979 में दोनों अलग हो गए थे। पहले तलाक के बाद ही मॉर्गन ने साल 1984 में मिरना कोले ली से दूसरी शादी कर ली थी । इस शादी से उन्हें चार बच्चे अल्फांसो, डीना, मोर्गाना और सैफोला हुए थे । मॉर्गन ने पहली पत्नी जैनेट की पोती इडेना हाइन्स की भी परवरिश करी हुई है ।
कई अभिनेत्रियों ने लगाए थे मॉर्गन फ्रीमैन (Morgan Freeman) ने गलत तरीके से छूने के आरोप:
24 मई साल 2018 को CNN ने एक इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट की थी, जिसमें से 18 महिलाओं से मॉर्गन के बिहेवियर पर बात करी गयी थी। उनमें से 8 महिलाओं ने इंटरव्यू के दौरान ये बताया था कि मॉर्गन ने सेट पर उन्हें काफी गलत तरीके से छुआ और महिलाओं पर काफी भद्दे कमेंट्स किए हैं।
3 एयरक्राफ्ट के मालिक हैं मॉर्गन फ्रीमैन (Morgan Freeman):
मॉर्गन फ्रीमैन (Morgan Freeman) फिल्मों मे आने से पहले एयरफोर्स में रह चुके थे। अपनी नौकरी छोड़ने के बावजूद भी वो 65 की उम्र में प्राइवेट पायलट लाइसेंस लेने में कामयाब हो गए थे और उन्होंने 3 प्राइवेट एयरक्राफ्ट भी खरीदे हुए है। उनके पास सेसना सिटेशन 501, सेसना 414 और एमिवेस्ट SJ 30 एयरक्राफ्ट हैं। मॉर्गन के हॉलीवुड और मिसिसिपी में कई घर हैं, वहीं इनकी नेटवर्थ 2,040 हजार करोड़ रुपए है।
भगवान पर बिल्कुल विश्वास नहीं रखते मॉर्गन फ्रीमैन, हमेशा कहते है कि मैं ही भगवान हूं:
एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर मॉर्गन फ्रीमैन (Morgan Freeman) से किसी ने पूछा था कि क्या वो किसी भगवान पर विश्वास रखते हैं। इस पर उन्होंने कह डाला था, ये तो एक काफी कठिन सवाल है, क्योंकि मैंने हमेशा शुरुआत से ही कहा है कि मुझे लगता है कि हमने भगवान को बनाया है। मुझे ऐसा लगताहै कि मैं ही भगवान हूं।
YOU MAY ALSO READ :- Tom Holland Birthday Special : पब में बर्तन भी धो चुके हैं टॉम हॉलैंड, जानें स्पाइडर मैन की भूमिका निभाने वाले टॉम हॉलैंड के जीवन की कुछ अनसुनी बातें !