Sunday, November 24, 2024

Dilip joshi birthday: 12वीं फेल दिलीप को 50 रूपए मे करनी पड़ी थी मिली थी पहली दिहाड़ी, आज करोड़ों के मालिक हैं ‘टप्पू के पापा’

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-

Dilip joshi birthday: 12वीं फेल दिलीप को 50 रूपए मे करनी पड़ी थी मिली थी पहली दिहाड़ी, आज करोड़ों के मालिक हैं ‘टप्पू के पापा’

Dilip joshi birthday: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के किरदार जेठालाल की एक्टिंग के सभी लोग दीवाने बन चुके हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल के सभी एक्टर्स अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को खूब एंटरटेनमेंट करते हुए नज़र आते हैं। शो में सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी (Dilip joshi) का आज जन्मदिन है।

एक्टिंग की वजह से 12वीं में हुए Fail, फिर एक्टिंग ने ही चमका दी किस्मत, 'जेठालाल' का दिलीप कुमार से क्या कनेक्शन है? | dilip joshi birthday from a 12th fail to

दिलीप’ (Dilip joshi) नाम कैसे पड़ा

पोरबंदर में 26 मई साल 1968 में जन्मे दिलीप जोशी (Dilip joshi) आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना नाम दिलीप रखे जाने के पीछे की पूरी कहानी बताई थी। दिलीप ने बताया था कि उनके पिता बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार को बेहद पसंद किया करते थे । इसीलिए मेरे पिता ने उन्हीं के नाम पर मेरा नाम नाम दिलीप रख दिया गया था।

Happy Birthday Dilip Joshi: Jethalal was servant in Salman Khan debut film today he is the owner of crores सलमान खान की डेब्यू फिल्म में नौकर बने थे जेठालाल, आज हैं करोड़ों

12वीं में फेल हुए दिलीप (Dilip joshi) 

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के किरदार जेठालाल की एक्टिंग के सभी लोग दीवाने बन चुके हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल के सभी एक्टर्स अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को खूब एंटरटेनमेंट करते हुए नज़र आते हैं। दिलीप जोशी (Dilip joshi) ने 12 साल की उम्र में ही थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया था जिसमें उन्होंने ढेरों गुजराती प्ले किए। इस समय वो पढ़ाई भी कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टिंग के चक्कर में वो 12वीं के फाइनल के एक्जाम में वो फेल हो गए थे। उन्होंने हाल नहीं मानी और अपनी पढ़ाई पूरी कर फिर एक्टिंग में जुट गए थे ।

Dilip Joshi Birthday Special Then And Now Look And Details About His Career - Entertainment News: Amar Ujala - Dilip Joshi:कॉलेज के दिनों में काफी हैंडसम दिखते थे 'जेठालाल', यकीन न आए

जेठालाल बन कर 15 सालों से कर रहे है दर्शको को एंटरटेनमेंट दिलीप जोशी (Dilip joshi) 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा सीरियल है जिसे सभी लोग देखना काफी पसंद करते हैं। और इस सीरियल सभी किरदारों में सबसे ज्यादा लोगो को ‘जेठालाला’ का किरदार सभी का पसंदीदा हैं। ‘जेठालाल’ उर्फ ‘टप्पू के पापा’ का ये रोल अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip joshi) कर रहे हैं। ये सीरियल लगभग पिछले 15 सालों से लोगों को काफी एंटरटेन करता हुआ आ रहा है । इस शो में दिलीप जोशी की एक्टिंग के सभी लोग दीवाने हैं।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah's Dilip Joshi aka Jethalal joins Instagram; costars Palak Sidhwani, Ambika give him a warm welcome - Times of India

दिलीप जोशी  (Dilip joshi)  पहली दिहाड़ी मिली 50 रूपए

दिलीप (Dilip joshi) ने साल 1987 में ‘प्रतिघात’ फिल्म के एक छोटे से रोल जरिए उन्होंने अपना हिन्दी फिल्म मे डेब्यू किया था। इसके साथ ही दिलीप (Dilip joshi) ने सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’, और ‘मैंने प्यार किया’ इसके साथ ही दिलीप ने शाहरुख खान की ‘वन टू का फोर’ और ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया हुआ है। दिलीप जोशी ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में नौकर ‘रामू’ का रोल किया था । जिसके लिए उन्हें सिर्फ 50 रूपए की दिहाड़ी मिली थी।

Happy Birthday Dilip Joshi | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

दिलीप जोशी (Dilip joshi) लेते है अब लाखों की फीस

एक समय ऐसा था जब दिलीप जोशी (Dilip joshi) केवल 50 रुपए ही अपनी फीस लिया करते थे। वहीं, अब अभिनेता जेठालाल के किरदार के लिए मोटी रकम वसूल किया करते है। सूत्रों के मुताबिक, दिलीप जोशी (Dilip joshi) तारक मेहता के एक एपिसोड के लिए डेढ़ लाख तक की फीस लेते है। दिलीप जोशी (Dilip joshi) की कुल संपत्ति की बात करें तो आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी एक्टर की कुल संपत्ति 20 करोड़ रूपए से भी ज्यादा बताई जाती है। इसके साथ ही गोरेगांव ईस्ट में उनका घर भी है। दिलीप के पास ऑडी क्यू7, टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियां भी हैं।

 

यह भी पढ़ें: Karthi birthday special : तमिल स्टार कार्थी ने अपनी पहली ही फिल्म से बन गए थे सभी के पंसंदीदा स्टार

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page