Saturday, November 30, 2024

Arya babbar birthday special : आर्य बब्बर: अपने पिता की तरह नाम नहीं कमा पाए अभिनेता, सलमान के साथ भी कर चुके हैं काम

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-

Arya babbar birthday special : आर्य बब्बर: अपने पिता की तरह नाम नहीं कमा पाए अभिनेता, सलमान के साथ भी कर चुके हैं काम

Arya babbar birthday: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और नेता राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर (Arya babbar) 24 मई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आर्य बब्बर (Arya babbar) 24 मई साल 1981 को मुंबई मे हुआ था । आर्य (Arya babbar) हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया हुआ है। आर्य बब्बर (Arya babbar) ने बॉलीवुड में 2002 में ‘अबके बरस’ से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ अमृता राव नजर आई थीं। हालांकि, उनकी यह फिल्म बेहतरीन नहीं रही लेकिन फिर भी लोगों ने उनके अभिनय को सराहा।

Aarya Babbar: Movies, Photos, Videos, News, Biography & Birthday | Times of India

बॉलीवुड के पॉपुलर खलनायक और एक्टर रहे राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर (Arya babbar) को पिता के स्टार स्टेट्स की वजह से बॉलीवुड में एंट्री तो मिल गई लेकिन वो अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रैस नहीं कर पाए। आर्य बब्बर (Arya babbar) तकरीबन 19 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने जितनी फिल्में की हैं उनमें फ्लॉप फिल्मों की फेहरिस्त ज्यादा है। लेकिन ऐसा नहीं है कि फिल्में खराब थीं या उनकी कहानी अच्छी नहीं थी इसलिए वो फ्लॉप हो गईं। इसकी वजह एक्टिंग भी हो सकती है।

Arya Babbar : पहली फिल्म फ्लॉप, सलमान का साथ भी नहीं बचा पाया करियर, जानिए अब क्या कर रहे हैं आर्य बब्बर ?

अब के बरस फिल्म से किया था आर्य बब्बर  (Arya babbar) ने अपना डेब्यू  

आर्य बब्बर (Arya babbar) ने वैसे हीरो बनने का सपना देखा था और इसी को देखते हुए उन्होंने डेब्यू भी सोलो लीड के तौर पर फिल्म ‘अब के बरस’ से किया था जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस अमृता राव नजर आईं। लेकिन इस फिल्म की जैसी हालत हुई उसके बारे में बात ना ही की जाए वो बेहतर है। लेकिन गनीमत की सुपर फ्लॉप डेब्यू के बाद भी अभिनेता आर्य बब्बर (Arya babbar) को कई बड़ी फिल्में मिली और उसमे आर्य बब्बर (Arya babbar) को उन्हें साइड रोल या फिर सेकेंड लीड किरदार थमा दिया गया था ।

Actor Arya Babbar: Biography, Parents, Career, and Wife - Tfipost.com

आर्य बब्बर ने अपने करियर को बचाने की हर संभव कोशिश की, यहां तक कि पंजाबी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन उनका फिल्मी करियर एकदम नीचे आ गया जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री भी उन्हें भूल बैठी। कई बार तो ऐसा भी हुआ जब उन्हें तीन चार सालों तक फिल्में भी नहीं मिलीं।

बिग बॉस से भी नही मिली थी आर्य बब्बर  (Arya babbar) को कामयाबी

आर्य बब्बर (Arya babbar) को जब फ़िल्मे मिलना कम हो गया तो उन्होंने रियलटी शो ‘बिग बॉस’ का सहारा भी लिया और सोचा कि शायद इसके बाद वो लाइमलाइट में आ जाएं और फिल्में मिलने लगें, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। और आर्य बब्बर (Arya babbar) का करियर दिन पर दिन नीचे गिरता गया.

फ़िल्मे छोड़ कर लेखक बन गए आर्य बब्बर  (Arya babbar) 

आखिरकार फिल्मी करियर से हताश हो आर्य बब्बर (Arya babbar) को फिल्में छोड़नी पड़ीं और अब वो लेखक बन गए हैं। अभी तक वो दो-तीन नॉवल्स लिख चुके हैं और उनका सपना इसी में अपना करियर बनाना है। दरअसल उन्होंने पुष्पक विमान नाम की एक कॉमिक बुक लिखी है जिसे काफी पसंद भी किया गया है।

Birthday Special Actor Aarya Babbar Career Films Serial Family Raj Babbar Nadira Babbar Unknown Facts | Aarya Babbar Birthday: 'रावण' बनने के बाद आर्य को मिली थी शोहरत, बॉलीवुड ने नहीं अपनाया

बिग बॉस के दौरान आर्य बब्बर (Arya babbar) का अफेयर मिनिषा लांबा से था। हालांकि इसका खुलासा खुद आर्य ने बिग बॉस सीजन 8 में किया था। मिनिषा और आर्य दोनों ही इस सीजन में बिग बॉस के घर के सदस्य थे। आर्य ने इस शो में मिनिषा के ऊपर कई इल्जाम लगाए थे। आर्य बब्बर का अफेयर सृष्टि नायर से भी बताया जाता है। धारावाहिक ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में रावण का किरदार निभा कर आर्य बब्बर (Arya babbar) फेमस हो गए थे।

यह भी पढ़ें: Rajesh Roshan birthday special : राजेश हमेशा से करना चाहते थे सरकारी नौकरी, लेकिन उनकी किस्मत ने बना दिया उन्हे संगीतकार, अमिताभ काे भी बनाया सिंगर

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page