Monday, February 3, 2025

The railway men – भोपाल गैस त्रासदी पर बनी यशराज की पहली वेब सीरीज। बाबि‍ल खान करेगे अपना डेब्यू

 

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :

The railway men-

कुछ जख्म ऐसे होते है जो जिंदगी मे कभी भी भूले नही जा सकते। ऐसी ही एक कहानी है भोपाल गैस कांड की। साल 1984 की वो काली रात शायद ही कोई भूल सकता है। हज़ारों लोग बिना मतलब के मारे गए थे।

यशराज बैनर अपनी पहली वेब सीरीज ले के आ रही है। जिसका नाम है ‘ the railway men. the untold story of bhopal 1984’ इसमें भोपाल के गैस त्रासदी के बारे मे बताया गया है की कैसे बेकसूर लोग मारे गए । साथ ही जिन्होंने मौत को सामने से देखा और अंत मे अनगिनत लोगों की जान बचाई।

यशराज बैनर OTT मे अपनी पहली फिल्म ‘ दे रेलवे मैन ‘से कदम रखने जा रहा है। सभी दर्शक कभी उत्साहित है इस फिल्म को देखने के लिए। ये फिल्म भोपाल गैस त्रासदी पर बनी है। ये फिल्म नेटफ़्लिक्स पर 18 नवंबर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म की शूटिंग भी भोपाल के पास ही हुई है। इस फिल्म मे बाबिल खान ने अपना डेब्यू किया है।

इसमें बाबिल खान एक लोको पायलट का किरदार निभा रहे है । बाबिल के साथ इस फिल्म मे आर . माधवन भी मुख्य भूमिका मे है। इस फिल्म मे आर . माधवन ने सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर का किरदार निभाया है। इस फिल्म के के मेनन स्टेशन मास्टर बने है इस फिल्म मे ये दिखाया गया है की ये सब मिल कर इस स्टेशन गैस त्रासदी से कैसे निपटे है। साथ ही और लोगों की जान कैसे बचाते है। बाबिल खान की डेब्यू फिल्म है।

कौन है बाबिल खान?:

बाबिल खान

बाबिल खान अभिनेता इरफान खान के, बड़े बेटे है इरफान खान तो अब इस दुनिया मे नही है लेकिन बाबिल खान उनका नाम ऊच्चा कर रहे है बाबिल खान 2017 मे अपने पिता की फिल्म ‘करीब करीब सिंगल ‘ मे एक कैमरा सहायक के रूप मे बॉलीवुड मे अपनी पारी की सुरुवात की।

बाबिल खान ने अपनी पढाई मुंबई से करी फिर उसके बाद उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय से अपनी पढाई पूरी करी।
बाबिल की पहली फिल्म ‘कला’ से उनको खास पहचान नही मिली थी। इसके बाद इनकी फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ OTT प्लेटफॉर्म मे रिलीज़ करी गयी।

बाबिल खान
बाबिल खान

उस फिल्म मे बाबिल का काम लोगो को पसंद आया। अब बाबिल खान यशराज बैनर की फिल्म ‘द रेलवे मैन’ मे अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आयेंगे। बाबिल खान का कहना है की वो अपने पिता के जैसे बनने की बिल्कुल कोशीश नही कर रहे है बल्कि वो अपनी अलग पहचान बनाना चाहते है।

कैसे हुई थी भोपाल गैस त्रासदी:

2 दिसंबर 1984 भोपाल की वो काली रात अपने जीवन मे कोई नही भूल सकता। 2 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की हवा जहरीली होनी शुरू हो गयी थी। सुबह होते ही इस गैस ने भयंकर रूप धारण कर लिया था। कारण ये था की भोपाल की एक फैक्टरी से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव होना।

और, साथ ही ये गैस पानी मे मिल गयी और टैंक मे दवाब बनने लगा । जिससे टैंक का ढककन खुल गया। जिससे गैस निकलने लगी। और उस गैस ने हज़ारों लोगो की जान ले ली। ये गैस धीरे धीरे सारे भोपाल को अपने बस मे कर लिया। कुछ लोगों को सोते सोते ही मौत ने अपने आगोश मे लिया। वही कुछ लोगों साँस न लेने की वजह से मे गए। समय जैसे ही निकल रहा था अस्पतालो मे भीड़ बढ़ती जा रही थी। साथ ही कई लोग हाँफते हाँफते ही दम तोड़ रहे थे।

YOU MAY ALSO READ :- वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज,न्यूजीलैंड की सामने जीत हासिल करने उतरेगी भारतीय टीम।

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page