Saturday, November 30, 2024

Mohanlal birthday special : एक समय मे रेसलिंग चेंपियन थे मलायाली सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल, बुर्ज खलीफा में भी है इनका घर

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-

Mohanlal birthday special : एक समय मे रेसलिंग चेंपियन थे मलायाली सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल, बुर्ज खलीफा में भी है इनका घर

Mohanlal Birthday: मलायाली सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) आज 63 साल के पूरे हो चुके हैं। मोहनलाल (Mohanlal) एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, लेफ्टिनेंट, रेसलर और प्रोफेशनल जादूगर भी हैं। इन सबके अलावा अभिनेता मोहनलाल शिपिंग कंपनी, दुबई और भारत की कई रेस्टोरेंट चैन के भी मालिक हैं।

मोहनलाल (Mohanlal) ने अपने 4 दशकों के फिल्मी करियर में करीब 400 से ज्यादा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयाली फिल्मों में काम किया। फिल्म इंडस्ट्री में दिए इनके योगदान के लिए इन्हें 2001 में पद्मश्री और 2019 में पद्मभूषण से नवाजा जा चुका है।

Happy birthday Mohanlal: साउथ का वो पॉपुलर एक्टर जिसने एक साल में दीं 25 हिट फिल्में, रह चुके हैं प्रोफेशनल रेसलर - Happy birthday Mohanlal Actor Gives 25 Hits in a Single Year - GNT

पिता ने नहीं दी मोहनलाल (Mohanlal) को सरनेम इस्तेमाल करने की इजाजत

अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal) का जन्म 21 मई साल 1960 को केरला में हुआ था। मोहनलाल (Mohanlal) के पिता केरला सरकार के लॉ सेक्रेटरी हुआ करते थे। मोहनलाल (Mohanlal) के मामा जी ने ही उनका नाम पहले प्यारेलाल रखा, फिर रोशनलाल और फिर मोहनलाल इनका नाम पड़ गया था। परिवार नायर सरनेम लगाता था, लेकिन मोहनलाल (Mohanlal) के पिता ने उन्हें ये सरनेम नहीं दिया था।

Happy Birthday Mohanlal: Mammootty, Antony Perumbavoor, Prithviraj Sukumaran, and other stars extend sweet wishes | Malayalam Movie News - Times of India

मोहनलाल (Mohanlal) ने 17 साल की उम्र में जीती थी रेसलिंग चेंपियनशिप

साल 1977-78 में मोहनलाल ने केरला स्टेट रेसलिंग चैंपियन में हिस्सा भी लिया था और जीत भी हासिल करी थी। मोहनलाल का सलेक्शन नेशनल लेवल रेसलिंग चेंपियनशिप में भी हो गया था ।लेकिन फिल्मों में काम करने के जुनून में उन्होंने इसमें हिस्सा नहीं लिया। मोहनलाल ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट भी हैं।

Mohanlal's Birthday: Check Malayalam Actor's Net Worth, Upcoming Projects, Best Films And More

सेंसरशिप के चलते 25 सालों तक रिलीज नहीं हुई मोहनलाल (Mohanlal) की पहली फिल्म

मोहनलाल ने अपने दोस्तों मनियनपिल्ला राजू, सुरेश कुमार, प्रियदर्शन और रवि कुमार के साथ मिलकर 1978 में थिरानोत्तम फिल्म बनाई। फिल्म में उन्होंने खुद लीड रोल निभाया, हालांकि ये फिल्म सेंसरशिप के चलते 25 सालों तक रिलीज ही नहीं हो सकी। 1978 की इस फिल्म को 2013 में रिलीज किया गया था।

इसके बाद मोहनलाल ने 1980 की फिल्म मंजिल विरिंजा पूक्कल में विलेन का रोल निभाकर फिल्म डेब्यू किया। 1983 तक मोहनलाल ने 25 फिल्मों में काम किया, जिनमें ज्यादातर उन्होंने विलेन के ही रोल ही निभाए थे। साल 1984 की फिल्म इविडे थुंडांगुन्नू में हीरो के रोल मे मोहनलाल को स्टारडम हासिल हो गया था । उसके बाद मोहनलाल मलयाली के टॉप हीरो बन गए है।

Happy Birthday Mohanlal: Five path-breaking achievements of Mohanlal in the past year | Malayalam News - The Indian Express

कई रेस्टोरेंट चेन के मालिक हैं अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal)

मोहनलाल (Mohanlal)  फूड और रेस्टोरेंट बिजनेस में तगड़ी पकड़ रखते हैं। दुबई में मोहनलाल मोहनलाल (Mohanlal) की होटल चैन हैं, जिनका नाम मोहनलाल्स टेस्टबड्स है। ये बिजनेस उन्होंने 2002 से शुरू किया। इसके अलावा वो मिडिल ईस्ट में मसालों, आचार, करी पाउडर जैसी कई चीजें भी इंपोर्ट-एक्सपोर्ट करते हैं, जिसे उन्होंने 2005 में शुरू किया है।

2006 में मोहनलाल (Mohanlal) मोहनलाल ने सीफूड रेस्टोरेंट शुरू किया है, जिसका नाम हारबर मार्केट है। इसके अलावा एरनाकुलम में मोहनलाल का त्रावनकोर होटल भी है। मोहनलाल यूनिरॉयल मरीन एक्सपोर्ट लिमिटेड के भी मालिक हैं, ये एक कोजिकोड़ की सीफूड एक्सपोर्ट कंपनी है। इसके अलावा उनके प्रोडक्शन हाउस भी हैं।

रेस्टोरेंट और शिपिंग कंपनियों के अलावा भी मोहनलाल ने फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन के साथ साथ कई और बिजनेसेस में भी इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। मोहनलाल के पास विस्माया मैक्स नाम का एक प्री और पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो भी है, जिसका हैडक्वार्टर त्रिवंदरम में बना हुआ हैं। डबिंग के लिए इन्होंने डबिंग आर्टिस्ट के लिए कॉलेज भी शुरू किया हुआ है।

When Mohanlal Aggressively Pushed A Fan Off Stage & Got Criticised After The Clip Broke The Internet!

बुर्ज खलीफा में भी है मोहनलाल (Mohanlal) का घर

अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal) अपने पूरे परिवार के साथ कोचि में रहते हैं । जहां पर उनके थेवारा और एलामक्कारा में दो आलीशान घर बने हुए हैं। इसके अलावा मोहनलाल के चेन्नई, ऊटी, महाबलिपुरम में भी कई घर बने हुए हैं। मोहनलाल ने दुबई के बुर्ज खलीफा में भी फ्लेट खरीद रखा हुआ है। ये फ्लेट 19वें फ्लोर पर है।

यह भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui birthday special : कभी वॉचमैन की नौकरी किया करते थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए 15 साल किया था संघर्ष

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page