DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
Sonal Chauhan birthday special : 20 साल की उम्र में सोनल बनीं थी Miss World Tourism , बर्थडे वाले दिन ही रिलीज हुई थी उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म !
16 मई को अभिनेत्री सोनल चौहान अपना जन्मदिन मना रही हैं । आपको बता दें कि सोनल चौहान (Sonal Chauhan ) का जन्म 16 मई साल 1985 को उत्तर प्रदेश के छोटे शहर बुलंदशहर में हुआ था । सोनल चौहान (Sonal Chauhan ) ने साल 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। यह खिताब उन्हें मलेशिया में दिया गया था।
सोनल चौहान (Sonal Chauhan ) पहली ऐसी पहली भारतीय थीं, जिन्होंने इस खिताब को अपने नाम किया था। अभिनेत्री सोनल चौहान भले ही आज कल ही बड़े पर्दे पर कम ही नजर आती हैं, लेकिन सोनल सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं । इंटरनेट पर आए दिन सोनल अपनी बोल्ड तस्वीरें डालती है और वो तस्वीरें वायरल भी होती रहती हैं ।
सोनल चौहान (Sonal Chauhan ) ने हिमेश के संग किया था काम:
सोनल ने अपने बॉलीवुड में डेब्यू से पहले, साल 2006 मे गायक हिमेश रेशमिया के साथ अपने पहले म्यूजिक अल्बम में दिखाई दीं थीं। सोनल इस एलबम ‘आप का सुरूर’ में हिमेश की प्रेमिका के किरदार में नजर आई थीं। एल्बम में सोनल बहुत ज्यादा सुंदर भी लग रही थी और उनकी खूबसूरती देख सभी लोग उनसे खासा प्रभावित भी हुए थे।
सोनल चौहान (Sonal Chauhan ) के जन्मदिन पर रिलीज हुई थी उनकी पहली फिल्म:
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान (Sonal Chauhan ) ने साल 2008 की सुपरहिट फिल्म जन्नत फिल्म से अपना बॉलीवुड में कदम रखा था । अभिनेता इमरान हाशमी के अपोजिट रोल मिलने के बाद सोनल का बॉलीवुड करियर को पूरी तरह से एक किक मिल चुका था । ये फिल्म सुपरहिट रही थी इसके साथ ही इस फिल्म के गाने भी चार्टबस्टर हो गए थे ।
सोनल चौहान (Sonal Chauhan ) को कुछ इस तरह से मिला था जन्नत फिल्म में काम करने का मौका:
सोनल चौहान (Sonal Chauhan ) को पहली बार सभी न हिमेश रेशमिया के एलबम ‘आप का सुरूर’ में देखा गया था । तभी ‘जन्नत’ फिल्म के डायरेक्टर कुनाल देशमुख ने सोनल को उसके बाद मुबंई के एक रेस्टोरेंट में भी देखा था । इसके बाद ही उन्होंने सोनल को अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया था और शूटिंग शुरू कर दी थी ।
Sonal Chauhan birthday special साउथ की फिल्मों में किया काम
सोनल चौहान (Sonal Chauhan ) की पहली फिल्म ‘जन्नत’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हुई थी । इस फिल्म को करने के बाद सोनल चौहान ने सीधे दक्षिण भारतीय सिनेमा का रुख कर लिया था।। उसके बाद सोनल को अगली हिंदी फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ आयी थी। इस फिल्म में सोनल के साथ अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गयी थी।
सोनल ने पत्रकारिता में रुचि होने की वजह से दिल्ली के गार्गी कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की पढाई भी करी हुई है । सोनल ने अपनी पहली फिल्म आने के बाद भी इस पढ़ाई को जारी रखा था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वो फिल्मों में आ गईं। हालांकि, फिल्मों में भी कुछ खास ना कर पाने के बाद सोनल ने सिनेमा जगत से दूरी बना ली थी। सोनल चौहान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.