Friday, November 15, 2024

Madhurima Banerjee birthday special: स्टार किड के चलते फिल्मों से हटा दिया गया था नायरा बनर्जी का नाम, मधुरिमा के नाम से भी जानते हैं लोग !

DIGITAL NEWA GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

Madhurima Banerjee birthday special: स्टार किड के चलते फिल्मों से हटा दिया गया था नायरा बनर्जी का नाम, मधुरिमा के नाम से भी जानते हैं लोग !

नायरा को कुछ साल पहले तक लोग मधुरिमा बनर्जी (Madhurima Banerjee) के नाम से जानते रहे हैं। नायरा की बदलती दुनिया की कुछ झलकियां इस खास मुलाकात मे हम आप को बताने जा रहे है ।मधुरिमा बनर्जी (Madhurima Banerjee) एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं । वह मुख्यत: हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु फिल्मों में भी नजर आती हैं।

मधुरिमा बनर्जी (Madhurima Banerjee) की प्रष्ठभूमि:

मधुरिमा बनर्जी (Madhurima Banerjee) का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। मधुरिमा के पिता इंडियन नेवी में मेकेनिकल इंजिनीयर हैं। उनकी माँ कंटेंट राइटर और नॉवेलिस्ट हैं। उनका एक छोटा भाई है।

मधुरिमा बनर्जी (Madhurima Banerjee) की पढाई:

मधुरिमा बनर्जी (Madhurima Banerjee) ने अपनी शुरुआती पढाई मुंबई में ही सम्पन्न की है। वह एलएलबी से स्नातक हैं। मधुरिमा कप बचपन से ही गाने का शौक था, उन्होंने शास्त्रीय संगीत की तालीम भी हासिल की है।संगीत के साथ-साथ वह शास्त्रीय  कथक में भी पारंगत हैं।

मधुरिमा बनर्जी (Madhurima Banerjee) का करियर:

मधुरिमा बनर्जी (Madhurima Banerjee) ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के शो कादम्बरी से की। उसके बाद उन्होंने अपना पहला कैमियो टॉस-अ फ्लिप ऑफ़ डेस्टिनी से किया था। इसी साल उन्होंने बतौर अभिनेत्री तेलुगु सिनेमा में एक फिल्म फिल्म से अपना डेब्यू किया था। उन्होंने हिंदी सिनेमा में प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म कमाल-धमाल-मलामाल से कदम रखा था।उसके बाद वह और तेलुगु फिल्मों में नजर आयीं।

 

स्टार किड्स से था मधुरिमा बनर्जी (Madhurima Banerjee) का मुकाबला:

 

हां, ये सही है कि तमाम फिल्मों के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बाद किसी स्टार किड के चलते मेरा नाम हटा दिया गया। लेकिन, मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है। अगर किसी फिल्ममेकर को ऐसा लगता है कि किसी हमेशा किसी बड़े स्टार का बच्चा कमाल कर सकता है ।

इसके साथ ही ऐसे कमाल स्टार किड्स ने भी किए भी हुए हैं, तो इसमें कोई भी दूसरा कुछ भी नहीं कर सकता है। मैं इसे लेकर किसी तरह का द्वेष नहीं पालती। पहले मुझे बुरा लगता था लेकिन अब मुझे अपनी मेहनत और काबिलियत का भरोसा है और जहां दमदार किरदार होते हैं, वहां मुझे मौका मिलता ही है।

 

मां की लाडली है मधुरिमा बनर्जी (Madhurima Banerjee):

 

मॉडलिंग के दिनों में ही मुझे फिल्मों के ऑफर्स मिलने शुरू हुए। पहली फिल्म मैंने साउथ के सुपरस्टार सुरेश गोपी के साथ साइन की आ ओकाड्डू। घर पर इसकी बात चली तो पापा ने बहुत विरोध किया, वह मुझे फिल्मों में नहीं जाने देना चाहते थे पर मेरी मम्मी ने तब मुझे काफी सपोर्ट किया था।

उन्होंने ही मेरे पापा को भी समझाया था। हालांकि बाद में जब ये फिल्म मै जबअपने मम्मी-पापा को दिखाने ले गई थी तो पापा तो चौंक गए थे और, बोले, तुम कितनी खूबसूरत दिख रही है तू परदे पर। बस, इसके बाद तो पापा भी मुझे स्पोर्ट करने लगे थे ।

 

मधुरिमा बनर्जी (Madhurima Banerjee) से  कैसी बनी नायरा बनर्जी:

मेरा असली नाम नायरा बनर्जी ही है। साउथ के तमाम सुपरहिट हीरोज के साथ काम करने के दौरान ही वहां के निर्माताओं ने मेरा नाम थोड़ा देसी सा लगने वाला मधुरिमा रख दिया। नायरा उनके लिए थोड़ा एलियन नाम था।

लेकिन, यह नाम मुझे कभी जमा नहीं तो जैसे ही मुझे हिंदी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मौका मिला, मैंने फिर से अपना नाम वही कर लिया जिस नाम से मुझे मुंबई के सारे लोग जानते हैं।आज के समय मे मधुरिमा बनर्जी (Madhurima Banerjee) ने अपनी ऐक्टिंग के दम पर तेलगु  फिल्म इंडस्ट्री मे अपनी एक अलग ही पहचान बना राखी है ।

YOU MAY ALSO READ :- Manushi Chhillar Birthday special: मेडिकल की पढ़ाई करने से लेकर मिस वर्ल्ड बनने तक ऐसा था मानुषी छिल्लर का सफर !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page