लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा क्षेत्रों में पूरी हुई मतदान प्रक्रिया :
Lok Sabha Election 2024: 7 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान हुआ । इस चरण में कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। 7 मई मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चला। चुनाव के तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान खत्म हुआ।
Lok Sabha Election 2024 61.29 फीसदी हुई वोटिंग; जानें किस राज्य में कितने प्रतिशत वोट पड़े
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज 11 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान हुआ। इस चरण में कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6:00 बजे संपन्न हुआ। हालांकि, कुछ लोकसभा सीटों पर वोटिंग शाम 4 बजे ही खत्म हो गया था। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की 10, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्यप्रदेश की नौ, असम की 4, बिहार की 5,छत्तीसगढ़ की 7, पश्चिम बंगाल की 4, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली की 2 सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है।
तीसरे चरण का रण खासा दिलचस्प है, क्योंकि इसमें 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है।
Lok Sabha Election 2024 कर्नाटक और तेलंगाना में जीतेगी भाजपा तेजस्वी सूर्या:
बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने कहा कि हम जहां भी जा रहे हैं वहां युवाओं में उत्साह है, PM मोदी के प्रति विश्वास है। मुझे पूरा विश्वास है कि तेलंगाना में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी और कम से कम 15 सीट हम जीतेंगे। आज कर्नाटक में भी तीसरे चरण का मतदान हुआ है। कर्नाटक में 28 की 28 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है।
Lok Sabha Election 2024 मतदान संपन्न, शाम पांच बजे तक 60 फीसदी वोटिंग
मंगलवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे संपन्न हुआ। बिहार में कुछ इलाकों में शाम 4 बजे तक ही मतदान का समय निश्चित किया गया था। शाम पांच बजे तक देशभर में 60 फीसदी मतदान हुआ। असम और बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई।
•पूरे देश में 61.29 फीसदी वोटिंग किस राज्य में कितना मतदान प्रतिशत में:
असम : 75.1
यूपी: 57.3
कर्नाटक: 67.26
गुजरात: 56.65
गोवा: 74.27
छत्तीसगढ़: 66.99
दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव: 65.23
पश्चिम बंगाल: 73.93
बिहार: 56.55
एमपी: 63.03
महाराष्ट्र 54.22
Lok Sabha Election 2024 दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को किस बात का सताया डर, कही :
राजधानी दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने कहा कि “25 मई को दिल्ली में वोटिंग होगी इसे लेकर हमने पूरी तैयारियां कर ली हैं। वोटिंग से पहले मतदान केंद्र रेडी हो जाएंगे, इस बार हमने मतदान केंद्रों पर और अधिक सुविधा करने की कोशिश की है। हीटवेव को देखते हुए पीने के लिए ठंडे पानी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए पिकअप और ड्रॉप सेवाएं, मदद के लिए स्वयंसेवकों की व्यवसथा की गई है। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की अतिरिक्त मात्रा में तैनाती की जाएगी।
Lok Sabha Election 2024 सोनिया गांधी ने एनडीए सरकार पर साधा निशाना:
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। सोनिया गांधी ने कहा कि आज देश के हर कोने में युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है। दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों को भयानक भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है।
सोनिया ने इसके लिए नरेंद्र मोदी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील की। साथ ही कहा कि सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और आइए मिलकर एक मजबूत और एकजुट भारत का निर्माण करें।
मतदान को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया ये बयान मध्य प्रदेश केंद्रीय मंत्री व गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “…क्षेत्र, देश और प्रदेश की जनता में एक विश्वास है कि मोदी है तो मुमकिन है। और आज इसकी झलक हमें आज मतदान में देखने को मिल रही है।”
Lok Sabha Election 2024 दोपहर तीन बजे तक देशभर में 50.71 फीसदी वोटिंग:
किस राज्य में कितना मतदान प्रतिशत में :
असम : 63.8
यूपी: 46.78
कर्नाटक: 54.20
गुजरात: 47.03
गोवा: 61.39
छत्तीसगढ़: 58.19
दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव: 52.43
पश्चिम बंगाल: 63.11
बिहार: 46.69
एमपी: 54.09
महाराष्ट्र 42.63 •
Lok Sabha Election 2024 असम के सीएम डाला वोट
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बारपेटा संसदीय क्षेत्र में अपना वोट डाला। कांग्रेस के दीप बायन के खिलाफ NDA ने असम गण परिषद (AJP) के उम्मीदवार फणी भूषण चौधरी को मैदान में उतारा है। एमपी में दिव्यांग महिला ने डाला वो भोपाल मध्यप्रदेश के तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में उत्साह देखा गया । हर वर्ग और युवा व बुजुर्ग उम्मीदवार वोटिंग में हिस्सा लिया था। मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में दिव्यांग महिला राधा ने मतदान किया। देश में दोपहर एक बजे तक 39.92 फीसदी मतदान
Lok Sabha Election 2024 किस राज्य में कितना मतदान प्रतिशत में:
असम : 45.88
यूपी: 38.12
कर्नाटक: 41.59
गुजरात: 37.83
गोवा: 49.04
छत्तीसगढ़: 46.14
दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव: 39.94
पश्चिम बंगाल: 49.27
बिहार: 36.69
एमपी: 44.67
महाराष्ट्र 31.55 •
Lok Sabha Election 2024 यूपी पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया मतदान
संभल, उत्तर प्रदेश, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संभल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। संभल लोकसभा सीट पर बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी समाजवादी पार्टी के जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
भूपेश बघेल ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए पाटन के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। वह राजनांदगांव सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार संतोष पांडे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। हम तानाशाही नहीं चाहते’, बोलीं आप उम्मीदवार मुमताज पटेल
भरूच, गुजरात: कांग्रेस नेता मुमताज पटेलने कहा कि,मैं नागरिकों से अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध करता हूं…। पिछले 10 वर्षों में हमने भाजपा सरकार देखी है। हमने ट्रेलर देखा है। हम तानाशाही नहीं चाहते हैं।”
बीजेपी के पास बेरोजगारी का कोई समाधान नहीं भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने कहा, मतदान तेजी से चल रहा है। मैं पूरे परिवार के साथ मतदान करने गांव जा रहा हूं। जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। भाजपा के पास इसका कोई समाधान नहीं है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा । •गौतम अडानी ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपना वोट डाला।
बिहार के एक मतदान केंद्र में मधुमक्खियों का हमला , 8 मतदाता अस्पताल में भर्ती :
जशपुरनगर जिले के जशपुर विधान सभा क्षेते के आरा मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए जमा हुए मतदाताओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस घटना मे 8 ग्रामीण घायल हो गए ।घायलो को एम्बुलेंस के सहयोग से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। देश में सुबह 11 बजे तक 25.41 फीसदी मतदान
किस राज्य में कितना मतदान प्रतिशत में :
असम : 27.34
यूपी: 26.12
कर्नाटक: 24.48
गुजरात: 24.35
गोवा: 30.94
छत्तीसगढ़: 29.90
दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव: 24.69
पश्चिम बंगाल: 32.82
बिहार: 24.41
एमपी: 30.21
महाराष्ट्र 18.18 •
दिल्ली से आया वोट डालने, एलजी वीके सक्सेना ने बताई मतदान की अहमियत
गुजरात के अहमदाबाद में वोट डालने के पश्चात दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि मैं दिल्ली से यहां पर वोट डालने आया हूं। मतदान करना हमारा अधिकार है और जब हम वोट नहीं डालते हैं तो ऐसे लोग चुनकर आ सकते हैं जो देश को कमजोर भी कर सकते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान में शामिल होना चाहिए।
•4 जून को पूर्व पीएम बन जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी: जयराम रमेश
पीएम मोदी के 100 दिन के प्लान पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश का कहा कि”वह 4 जून को पूर्व पीएम बन जाएंगे। उन्हें जनादेश नहीं मिलने वाला है। वे यह जानते हैं कि सब दिखावा है। वे बड़े बड़े दावे करते हैं। सच्चाई यही है कि वह 4 जून के बाद आराम से बैठ सकते हैं, क्योंकि उन्हें बाहर कर दिया जाएगा, उन्हें जनादेश नहीं मिलने वाला है.” वह यह जानते हैं। यह सब सिर्फ दिखावा है। वह बड़े-बड़े दावे करते हैं…सच्चाई यह है कि वह 4 जून के बाद आराम से बैठ सकते हैं क्योंकि वह अब पीएम नहीं रहेंगे।
Lok Sabha Election 2024 बीजेपी की होने जा रही बुरी हार: अखिलेश यादव
7 मई को हुए मतदान में उत्तर प्रदेश के सैफई में अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने वोट डालने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी की बहुत बुरी हार होने वाली है क्योंकि किसान, युवा, व्यापारी, हर वर्ग के लोग उनसे परेशान हैं।”
Lok Sabha Election 2024 सैफई में अखिलेश और डिंपल किया मतदान
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव ने सैफई में मतदान किया। डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार हैं।
•उत्तर प्रदेश की राजधानी दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने गुजरात में डाला वोट
अहमदाबाद, गुजरात में दिल्ली राज्य के एलजी वीके सक्सेना ने अहमदाबाद के प्रकाश हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान केंद्र में वोट डाला।
•मल्लिकार्जुन खरगे ने डाला वोट
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। कांग्रेस ने कलबुर्गी सीट से राधाकृष्ण को और बीजेपी ने उमेश जी जाधव को मैदान में उतारा है।
•क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी ने डाला वोट।
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जमानगर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में वोट डाला। कांग्रेस ने जामनगर लोकसभा सीट से जेपी मराविया को और भाजपा ने पूनमबेन मादम को मैदान में उतारा है
•केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया मतदान
हुबली, धारवाड़ (कर्नाटक): केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद जोशी ने पोलिंग बूथ नंबर 111 पर अपना वोट डाला।
•सुप्रिया सुले ने परिवार सहित वोट डाला
पुणे के बारामती से NCP-SCP उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने परिवार के साथ मतदान किया। NDA ने NCP की सुनेत्रा पवार को इस सीट से मैदान में उतारा है । देश में सुबह 9 बजे तक 10.50 फीसदी मतदान
किस राज्य में कितना मतदान प्रतिशत में :
असम : 10.12
यूपी: 11.13
कर्नाटक: 9.45
गुजरात: 9.83
गोवा: 11.83
छत्तीसगढ़: 13.24
दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव: 10.13
पश्चिम बंगाल: 14.60
बिहार: 10.03
एमपी: 14.22
महाराष्ट्र 6.64
•अमित शाह परिवार सहित मतदान के लिए पहुंचे पोलिंग बूथ
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पूरे परिवार साथ गुजरात के वोटिंग सेंटर पर वोट दिया। केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने अपनी पार्टी सचिव सोनल पटेल को गांधीनगर से मैदान में उतारा है।
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने डाला वोट
गुजरात के सीएम भूपेंद्र बघेल ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। मनसुख मंडाविया ने डाला वोट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पोरबंदर से भाजपा उम्मीदवार मनसुख मंडाविया ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने पोरबंदर के हनोल प्राइमरी स्कूल, बूथ नंबर 12 पर अपना वोट डाला। कांग्रेस ने इस सीट से ललित वसोया को मैदान में उतारा है।
मतदान के बाद पीएम मोदी लोगों से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए। भारत की चुनाव प्रक्रिया दुनिया के लिए मिसाल, बोले पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने चुनाव में टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया है।
भारत की चुनाव प्रक्रिया और मैनेजमेंट दुनिया के लोकतंत्र के लिए एक सशक्त उदाहरण है। पीएम मोदी ने सुचारू चुनाव प्रक्रिया के लिए चुनाव आयोग का अभिनंदन भी किया। साथ ही वोटिंग के लिए अपील करते हुए कहा कि देश वासियों से यही अपील है कि भारी मात्रा में मतदान करें। लोकतंत्र के पर्व को मनाएं।
पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया।
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष मिशन के लिए स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान का नाम क्यों रखा था “कैलिप्सो” ?