DIGITAL NEWS GURU GADGETS DESK :-
Nokia के सबसे सस्ते दाम के फोन हुए हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स !
Nokia एक ऐसी ब्रैंड है जिससे हम भारतीय स्मार्टफोन्स उपयोगकर्ता भलीभाती परिचित है । Nokia को विश्वभर मे में बेचने वाली कंपनी HMD ग्लोबल कुछ वक्त से खुद को स्थापित करने में भी जुटी है। आपको बता दे की कंपनी अब HMD ब्रैंड के स्मार्टफोन भी ला रही है।
हालांकि इस बीच HMD ब्रैंड ने Nokia का साथ नहीं छोड़ा है! अभी हालही मे केन्या में हुए एक टेक इवेंट में कंपनी ने Nokia 225 4G और HMD Pulse स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है । इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अब दोनों ब्रैंड्स को जनता के बीच जल्द लेकर या सकती है । वही कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया जा रहा है की HMD, 25 साल पहले आए एक फोन को दोबारा से relaunch करने जा रही है। जिसका लॉन्च पोस्टर इंटरनेट मे लीक हो गया है।
Nokia 215 4G (2024) Nokia 225 4G (2024) और Nokia 235 4G (2024) लॉन्च किए हैं। ये तीनों फीचर फोन Unisoc T107 प्रोसेसर 64MB की RAM और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किए गए हैं। इन तीनों फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। सभी फोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है।
HMD ने Nokia ब्रांड के तीन फीचर फोन- Nokia 215 4G (2024), Nokia 225 4G (2024), और Nokia 235 4G (2024) लॉन्च किए हैं। इन तीनों फोन को Unisoc T107 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, जो S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं। ये तीनों फीचर फोन क्लाउड ऐप सपोर्ट के साथ आते हैं, जो एंटरटेनमेंट, न्यूज, वेदर अपडेट और दूसरे फीचर्स ऑफर करते हैं। यहां हम आपको तीनों फोन की कीमत और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।
Nokia के तीनों फोन की कीमत:
Nokia 235 4G (2024) को आयरलैंड में 64.99 यूरो (करीब 5,800 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन – ब्लैक, ब्लू और पर्पल में पेश किया गया है। Nokia 225 4G (2024) को यूरोप में 69 यूरो (करीब 6200 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है।
इस फोन को पिंक और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन और Nokia 215 4G (2024) को 59 यूरो (करीब 5,300 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। Nokia के इस फोन को ब्लैक, डार्क ब्लू और पीच कलर में लॉन्च किया गया है।
HMD की इंटरनेशनल वेबसाइट में Nokia 225 4G (2024) और Nokia 215 4G (2024) की कीमतें अपडेट नहीं की गई हैं। हालांकि कंपनी का ये भी कहना है कि ये तीनों फोन अफ्रीका मे और इंडिया के साथ साथ मिडिल ईस्ट और एसिया पैसेफिक मे भी उपलब्ध होंगे।
Nokia 215, Nokia 225, Nokia 235 की खूबियां:
Nokia 215 4G (2024), Nokia 225 4G (2024) और Nokia 235 4G (2024) तीनों फीचर फोन Unisoc T107 SoC के साथ मार्केट में उतारे गए हैं। ये तीनों फोन ऑपरेटिंग सिस्टम S30+ पर रन करते हैं। ये फोन 64MB की RAM और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं। इसके साथ ही तीनों फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाई जा सकती है।
नोकिया के इन तीनों फोनों में 1450mAh की बैटरी भी दी गई है, जो लगभग 9.8 घंटे का टॉक टाइम भी ऑफर करते हैं। चार्जिंग के लिए इन तीनो फोन मे USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही इन तीनों फोन में QVGA LCD की स्क्रीन भी दी जा रही है। Nokia 225 में 2.4-इंच, Nokia 215 और Nokia 235 में 2.8-इंच का डिस्प्ले पैनल भी दिया गया है।
Nokia 215 में कैमरा नहीं मिलता है। दूसरी ओर Nokia 225 में 0.3-मेगापिक्सल रियर कैमरा और Nokia 235 में 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। तीनों ही फोन Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इन तीनों फोन में क्लाउड ऐप्स पहले से इंस्टॉल आती हैं, जिनके जरिए यूजर्स कई ऑनलाइन फीचर्स जैसे न्यूज, वेदर अपडेट और YouTube Shorts इन्जॉय कर सकते हैं।
YOU MAY ALSO READ :- मुंबई इंडियंस आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर होने वाली बनी पहली टीम,कोलकाता के खिलाफ लीग के अपने 11वे मुकाबले में 24 रनो से हारी मुंबई।