DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:
Deepika Chikhalia Birthday special : सुन मेरी लैला’ फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू, रामायण’ में सीता के किरदार से मिली घर – घर मे पहचान
रामायण में सीता का रोल करने वाली दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) का आज जन्मदिन है । दीपिका का जन्म 29 अप्रैल साल 1965 को मुंबई मे हुआ था । दीपिका आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं ।लॉकडाउन के दौरान जब वापस से रामायण ने टीवी पर वापसी की थी उस दौरान एक बार फिर से एक्ट्रेस चर्चा में आई थी ।
फिल्म या सीरियल में नज़र आने वाले कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो सालों-साल लोगों के दिमाग पर अपनी छाप छोड़ जाते हैं और सीता का किरदार उन्हीं में से एक है ।
सुन मेरी लैला’ से फिल्मी दुनिया में डेब्यू
आपको जानकर हैरानी होगी कि सीता का रोल करने वाली दीपिका उस वक्त महज 20 या 21 साल की थी। जब उन्हें सीता का किरदार रामानंद सागर की तरफ से आया था । हालांकि इसके पहले दीपिका ने साल 1983 में रिलीज़ हुई फिल्म सुन मेरी लैला’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था । इसके बाद भी उन्होंने काम करना जारी रखा था औऱ लगातार फिल्मों में काम करती रही थी ।
इतनी छोटी उम्र में मिला सीता का किरदार
फिर वह वक्त आया जब दीपिका को रामानंद सागर के ही सबसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ में सीता के किरदार के लिए चुना गया था । हालांकि, उन्हें यह सीरियल इतनी आसानी से नहीं मिल पाया था । सीता के किरदार के लिए लगभग 25 कलाकारों ने एक साथ स्क्रीन टेस्ट करवाया गया था और दीपिका सीता के रोल के लिए चुन ली गई थी ।
दीपिका की जिंदगी में सीता का यह किरदार उनके लिए अब तक का सबसे बड़ा काम रहा था। सीता के किरदार को निभाने के बाद उन्हें भारत के हर घर-घर में जाना जाने लगा था । हिंदी फिल्मों के अलावा दीपिका ने कन्नड़, बंगाली, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काफी काम किया है ।
हेमंत टोपीवाला से की है शादी
दीपिका ने एक कॉस्मैटिक कंपनी के मालिक हेमंत टोपीवाला से शादी कर ली थी । फिलहाल, दीपिका इसी कंपनी की रिसर्च और मार्केटिंग टीम को भी हेड करती हैं ।ये कंपनी श्रंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश बनाती है ।उनकी दो बेटियां भी हैं ।निधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला हैं
राजीव गांधी ने भी किया था सम्मानित
दीपिका को उस वक्त के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा भी सम्मानित किया गया था ।उन्हें हर जगह पहचान भी मिली थी ।उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, “जब भी हम बाहर निकलते थे तो लोग हमारे पैर छुआ करते थे. वो लोग समझते थे कि हम वाकई राम और सीता हैं. रामायण’ को भले ही तीन दशक से ज्यादा बीत चुका हो
लेकिन दीपिका आज भी सीता के रूप में ही घर-घर में पहचानी जाती हैं
राजनीति में भी सक्रिय थी दीपिका
‘रामायण’ के खत्म होते ही दीपिका पर्दे से गायब हो गईं थी । लाइमलाइट से दूर रहने वाली दीपिका को रामायण के बाद कई धार्मिक रोल भी ऑफर हुए थे। लेकिन दीपिका ने सबको मना कर दिया था और फिलहाल उनका एक्टिंग की दुनिया में लौटने का इरादा भी नहीं है। उन्होंने बीजेपी के टिकट पर साल 1991 में वडोदरा से लोकसभा चुनाव जीता था, पर कुछ ही सालों में उनका राजनीति से भी मोहभंग हो गया। फिलहाल दीपिका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और आए दिन अपने दिलचस्प वीडियो शेयर करती रहती हैं।
YOU MAY ALSO READ :- Anupriya patel birthday special: कौन है अनुप्रिया पटेल? पिता की पार्टी को संभालने के लिए राजनीति में उतरी थी अनुप्रिया !